अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन के पास मेट्रो स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इसमें एक शख्स को गोली लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह गोलीबारी के बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया।
पेंटागन ने सोशल मीडिया पर बताया कि पुलिस की कार्रवाई के कारण पेंटागन एरिया को सील करने के बाद लॉकडाउन लगाया गया है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि कृपया घर के बाहर आने से बचें। रक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मेट्रो बस प्लेटफॉर्म के पास हुई गोलीबारी की घटना के बाद ये फैसला लिया गया।
घटना के तुरंत बाद पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी (PFPA) को अलर्ट भेजा गया। रक्षा विभाग के अधिकारियों से अंदर ही रहने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक बंदूकधारी के गिरफ्तार होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही है। एसोसिएटेड प्रेस (AP) के एक पत्रकार ने कई बार गोलियों की आवाज सुनी।