भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय टीम ने लगातार 20 वनडे मैच में टॉस हारने के बाद आखिरकार टॉस जीत लिया है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने आखिरी बार दो साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टॉस जीता था. तब से 21वें मैच में जाकर टीम इंडिया ने टॉस जीता है |
केएल राहुल ने तोड़ा मनहूस रिकॉर्ड