सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम ने भले ही अब तक एक भी मुकाबला ना जीता हो. मगर वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग की चर्चा रही है. वैभव ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में शतक जमाया. गोवा के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की वो धुनाई करते दिखे. लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ उनका बल्ला उस अंदाज और मिजाज में नहीं चला, जैसा इससे पहले के मैचों में चला था. इसके पीछे की वजह रही हैदराबाद का वो गेंदबाज, जिसके आगे बिहार से ओपन करने उतरे वैभव सूर्यवंशी की बिल्कुल भी नहीं चली. उसने अपनी पहली ही गेंद पर वैभव को क्लीन बोल्ड कर दिया |
तन्मय त्यागराजन ने पहली गेंद पर वैभव को किया बो