पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच चमन सीमा पर भारी गोलीबारी हुई है. अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई है |
रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के स्पीन बोल्डक जिले के गवर्नर ने शनिवार (6 दिसंबर, 2025) को इन मौतों की पुष्टि भी कर दी है. वहीं, पाकिस्तान के जिला अस्पतालों में घायलों को लाए जाने की सूचना है. हालांकि, पाकिस्तान ने कहा कि गोलीबारी में कोई मारा नहीं गया है |
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे पहले हमला करने का आरोप
दोनों पक्षों के अधिकारियों ने एक-दूसरे पर शुक्रवार (5 दिसंबर, 2025) को बलूचिस्तान प्रांत से लगी सीमा पर गोलीबारी का आरोप लगाया. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि अफगान बलों ने बदानी