रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय यात्रा करके वापस जा चुके हैं. जहां एक ओर अमेरिका के टैरिफ वॉर ने पूरी दुनिया में अनिश्चितता की स्थिति पैदा कर दी है. वहीं दूसरी ओर भारत के सबसे पुराने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की यात्रा की. रूसी राष्ट्रपति का भारत का दौरा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहा. लेकिन इस दौरान व्लादिमीर पुतिन भारत से जाते-जाते कुछ ऐसा बोल गए, जिससे पाकिस्तान को बड़ा संदेश गया है |
‘तालिबान ने अफगानिस्तान को संभाला’
भारत से रवाना होने से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अफगानी सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. तालिबान सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. तालीबान सरकार अफीम के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रही है. इस कारण रूस ने तालिबानी सरकार को मान्यता