रिलायंस से आई एक खबर ने नेस्ले, गोदरेज, मार्स और इमामी जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पेट फूड मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि रिलायंस बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते में अपने उत्पाद बेचेगी। यदि ऐसा होता है, तो पेट फूड मार्केट में भी कोला बाजार वाली जंग शुरू हो सकती है। बता दें कि रिलायंस ने बेहद कम दाम में कैम्पा लॉन्च करके ठंडे के बाजार में आग लगा दी थी।
कितना होगा सस्ता?
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्टस (RPCL) अपने ब्रांड वैगीस (Waggies) के साथ पेट फूड मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने वितरकों को बताया है कि उसके उत्पाद अन्य कं