मुंबई : टोयोटा की मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूज़र हायराइडर ने अक्टूबर 2025 में वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद लंबे समय से की जा रही थी। कंपनी की मजबूती का प्रतीक मानी जाने वाली इनोवा हायक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा को पछाड़ते हुए हायराइडर पहली बार टोयोटा की नंबर-1 बिकने वाली कार बनकर उभरी। यह बदलाव टोयोटा के लिए सिर्फ एक नई उपलब्धि ही नहीं, बल्कि भारतीय बाज़ार में बदलते ग्राहक रुझानों का भी महत्वपूर्ण संकेत है। रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का नया अध्याय अक्टूबर 2025 में हायराइडर ने 11,555 यूनिट की बिक्री दर्ज कर अपनी अब तक की सर्वाधिक मासिक डिलीवरी का रिकॉर्ड बना दिया।
दूसरी ओर, इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा की संयुक्त बिक्री 11,294 यूनिट रही, जो पहली बार हायराइडर से कम साबित हुई। इस बढ़त के साथ हायराइडर ने न केवल अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि यह भी दर्शाया कि अब ग्राहक मिड-