मुंबई: पॉलिटिकल ड्रामा ‘महारानी’ के चौथे सीजन में कहानी एक नई डायरेक्शन में बढ़ने वाली है। इस बार सीरीज में जेनरेशन लीप लिया गया है। ऑडियंस को दिखेगी रानी भारती (हुमा कुरैशी) की बेटी रौशनी भारती, जिसकी भूमिका निभा रही हैं अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद। एक्ट्रेस ने हाल ही में अमर उजाला से बातचीत की और सीरीज को लेकर बात की।
‘जब सुभाष कपूर जी ने कहा कि लीप के बाद तुम्हीं रौशनी बनोगी, तो मैं भावुक हो गई’
अमर उजाला से बातचीत के दौरान, श्वेता कहती हैं, ‘मैं महारानी के तीनों सीजन की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। जब इस शो के क्रिएटर और राइटर सुभाष कपूर जी से मुलाकात हुई और उन्होंने सीजन 4 के लिए मेरा