फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में नजर आईं। इस शो में अनन्या पांडे भी उनके साथ शामिल हुईं।
बातचीत के दौरान अनन्या ने बताया कि फिल्म पति पत्नी और वो के सेट पर वो रो पड़ी थीं और इसकी वजह फराह खान थीं। इस पर फराह मुस्कुराईं और कहा, “जिस भी हीरोइन को मैं शूट पर रुलाती हूं, वो बाद में बड़ी स्टार बनती है।”
इस पर ट्विंकल खन्ना ने कहा, “आपने मुझे भी रुलाया था, लेकिन मैं तो बड़ी स्टार नहीं बनी।” फराह ने जवाब दिया, “क्योंकि तुम नहीं रोई थीं, तुमने तो मुझे रुला दिया था।” ट्विंकल हंसते हुए बोलीं, “सही कहा, मैंने तुम्हें रुलाया और तुम बड़ी स्टार बन गईं।”
फराह ने कहा, “बिल्कुल, तुमने उल्टा किया।” फिर ट्विंकल ने कहा, “तुम्हारा सारा यूट्यूब फेम मेरे कारण है।” जिस पर फराह ने जवाब दिया, “हां, ये सब तुम्हारी वजह से है।”