नई दिल्ली: भारत के T20I टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी T20I मैच के दौरान अपने 1000 हजार रन पूरे कर लिए. इस दौरान वो सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड को पीछे छोड़ दिया. हालांकि वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे.
अभिषेक ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के बल्ले से रनों की बारिश रुक नहीं रही है. इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक अब गेंदों के हिसाब से T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को टॉप पोजिशन से हटा दिया है. अभिषेक शर्मा पारियों के हिसाब से T20I में 1000 रन बनाने वा