मुंबई: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा यामी गौतम और इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘हक’ इन दिनों चर्चाओं में है। फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हुई है। कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित इस फिल्म ने जहां दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया है, वहीं कई लोगों की आंखें भी नम कर दी हैं। रिलीज के महज एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक मुस्लिम महिला फिल्म देखकर यामी गौतम से मिलती है और उनकी आंखों से आंसू झरने लगते हैं।
मुस्लिम महिला का वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यामी और इमरान फिल्म के एक स्पेशल स्क्रीनिंग शो में पहुंचे थे, ताकि वे दर्शकों की प्रतिक्रिया देख सकें। शो खत्म होने के बाद एक महिला सीधे यामी के पास आई और भावुक होकर बोली- ‘फिल्म देखकर लगा