नई दिल्ली: आईपीएल की ट्रेड विंडो शुरू होने से पहले ही भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है। क्या सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर दिया है? या फिर कोई बड़ा सौदा करीब है? फिलहाल कुछ तय नहीं, लेकिन चर्चा इतनी तेज है कि आईपीएल सर्कल में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है- संजू सैमसन।
फ्रेंचाइजियों को भेजे गए प्रस्ताव
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने कुछ हफ्ते पहले टीम प्रबंधन से ट्रेड या रिलीज किए जाने की औपचारिक मांग की थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख मालिक मनोज बदले ने खुद कई फ्रेंचाइजियों से संपर्क साधा है। जानकारी के मुताबिक, बदले ने कई टीमों को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या वे सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि रखते हैं।