नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के बाद उत्पन्न ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए विशेष समिति गठित की है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समिति का नेतृत्व ओमान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पंकज खिमजी करेंगे। खिमजी को दोनों क्रिकेट बोर्डों के नज़दीकी माना जाता है और वे पहले भी कई विवादों में मध्यस्थता कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने यह मुद्दा आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में उठाया, जिसके बाद वैश्विक संस्था ने पहली बार इस मसले में हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया।
ट्रॉफी विवाद की जड़