दो नेशनल अवॉर्ड, करोड़ों की नेटवर्थ और अकेला सफर— तब्बू की कहानी है प्रेरणा से भरी

दो नेशनल अवॉर्ड, करोड़ों की नेटवर्थ और अकेला सफर— तब्बू की कहानी है प्रेरणा से भरी

मुंबई: आज तब्बू 54 साल की हो गई हैं। लेकिन 54 साल की उम्र मे भी वह सिंगल हैं। आखिर क्यों हैं तब्बू सिंगल। जानिए तब्बू के करियर से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में दिलचस्प बातें….

तब्बू का जन्मदिन
आज 4 नवंबर को तब्बू अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उनका जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। वह बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी गहरी और बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

तब्बू का बचपन
तब्बू का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता जमाल हाशमी और मां रिजवाना का तलाक हो गया था, इसलिए उन्हें अपनी मां और नाना-नानी ने पाला। उनकी बड़ी बहन फराह नाज भी अभिनेत्री हैं और वो अ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *