मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ के पहले लुक ने फैंस को तो एक्साइटेड किया ही, लेकिन कुछ दर्शकों ने उनके लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ से कर डाली। इंटरनेट पर दोनों सितारों की तस्वीरें साथ-साथ रखकर तुलना की जा रही है, जिसके बाद यह बहस छिड़ी कि क्या शाहरुख ने हॉलीवुड से प्रेरणा ली है या फिर यह महज एक संयोग है। अब इस पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन सामने आ गया है।
शाहरुख की ब्रैड पिट के लुक से तुलना