व्यापार: जेरोधा के एक ग्राहक ने प्लेटफॉर्म को पैसे निकालने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी दी तो खुद जेरोधा के सीईओ नितिन कामत को इस मामले में कंपनी का बचाव करना पड़ा। निवेशक डॉ. अनिरुद्ध मालपानी ने प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाया कि जेरोधा ने दैनिक निकासी की सीमा तय कर रखी है। इससे कंपनी “उनके पैसे का मुफ्त में इस्तेमाल” कर रहा है। इस बात खुलासा होते ही मामले ने एक्स पर तुल पकड़ लिया।
जेरोधा पर स्कैम का लगा आरोप
सोमवार को डॉ. मालपानी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा जेरोधा ने प्रतिदिन ₹ 5 करोड़ की निकासी सीमा तय कर रखी है। उन्होंने लिखा, “जेरोधा में घोटाला! वे मुझे अपने खाते से अपना पैसा निकालने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, और कह