व्यापार: भारत के सबसे बड़े सरकारी ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को अपने तिमाही आंकड़े जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 10% बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 18,331 करोड़ रुपये था।
एसबीआई का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) बाजार अनुमान से 17,387 करोड़ रुपये अधिक रहा। ब्रोकरेज फर्मों ने एसबीआई के दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 17% तक की गिरावट का अनुमान लगाया था। अनुमानों में कहा गया कि कंपनी का मुनाफा 17,700 करोड़ रुपये से 18,800 रुपये के बीच रह सकती है।