फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद ‘तेरे इश्क में’ का नया गाना ‘उसे कहना’ आज रिलीज हो चुका है। इस गाने में धनुष और कृति सेनन के रिश्ते की गहराई को दिखाया गया है।
‘उसे कहना’ गाना हुआ रिलीज
कृति सेनन और धनुष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का नया गाना ‘उसे कहना’ लगाया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘उसे केहना जो आंखें बोल गई, पर दिल नहीं कह सका.. #UseyKehna अभी रिलीज हो चुका है। #TereIshkMein इस साल 28 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
विज्ञापन
क्या है इस गाने ‘उसे कहना’ में खास