नई दिल्ली: ICC विमेंस वर्ल्ड कप को एक नया चैंपियन मिल ही गया. सालों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बादशाहत खत्म हो गई और टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई. नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का लंबा इंतजार खत्म कर दिया. टीम इंडिया काये इंतजार खत्म कराने में कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही लेकिन इसमें दीप्ति शर्मा का नाम सबसे ऊपर रहेगा, जिन्होंने सिर्फ फाइनल ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और इसलिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं.
टीम इंडिया को बनाया चैंपियन
नवी मुंबई में रविवार 2 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 298 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचाने में शेफाली वर्मा की 87 रन की विस्फोटक पारी का अहम योगदान था. मगर दीप्ति भी कम नहीं थीं और उन्होंने फाइनल में 58 रन की अहम पारी खेलकर बड़ा योगदान दिया. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई और टीम इंडिया ने 52 रन से ये फाइनल जीतते हुए खिताब अपने नाम किया.