बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या 16 नवम्बर को पूरे 9 साल की होने वाली हैं। हर साल बच्चन परिवार इस खास मौके पर अपने घर में एक शानदार थीम पार्टी का आयोजन करता था जिसमें इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार किड्स शामिल होते थे हालांकि इस साल कोरोना के चलते दिवाली पार्टी के बाद अब आराध्या की बर्थडे पार्टी भी कैंसिल हो चुकी है। अब इस दिन को खास बनाने के लिए घर में ही परिवार के सदस्य एक छोटा सा सेलिब्रेशन करेंगे।
हाल ही में मिड डे सूत्र के हवाले से लिखा, बॉलीवुड के सभी सेलिब्रेशन इन दिनों आम हो रहे हैं, इसी तरह आराध्या का बर्थडे भी काफी शांति से मनाया जाएगा। महामारी की इस स्थिति में ग्रैंड इवेंट रख पाना मुमकिन नहीं है। इस साल बर्थडे पर महज परिवार वालों की मौजूदगी में केक कटिंग सेरेमनी और डिनर होने वाला है।