मुंबई: कभी-कभी जिंदगी में कुछ मुलाकातें इतनी गहरी छाप छोड़ जाती हैं कि वर्षों बाद भी उनका असर कम नहीं होता। कुछ ऐसी ही सच्ची और भावनाओं से भरी कहानी है मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन अदिति मित्तल और एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति की। पूरा मामला क्या है और कौन हैं कॉमेडियन अदिति मित्तल, चलिए जानते हैं।
जब दुख के बीच मुस्कान मिली
साल 2017 की बात है। लंदन में परफॉर्म कर रहीं अदिति मित्तल को अचानक अपने पिता के निधन की खबर मिली। जैसे ही यह दुखद सूचना मिली, उन्होंने तुरंत मुंबई लौटने की फ्लाइट बुक कर ली। लेकिन उस सफर में वो टूटी हुई थीं, शब्दहीन और गहरे शोक में डूबीं। तभी उनकी मुलाकात हुई एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति से, जो उनके जीवन के उस मुश्किल पल में एक भावनात्मक सहारा बन गईं।
प्रीति ने अदिति की आंखों में छिपे दर्द को भांप लिया। बिना कुछ पूछे उन्होंने उन्हें पानी और गर्म पेय दिए, बार-बार हालचाल पूछा और मुस्कुराकर साथ बैठने की कोशिश की। उस वक्त यह एक सामान्य सेवा नहीं, बल्कि किसी अ