मुंबई: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ (एमएसवीजी) को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इस फिल्म में अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि की खुद चिरंजीवी ने एक पोस्ट के जरिए दी है। जानिए उन्होंने क्या लिखा।
फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर कर दी जानकारी
अभिनेता चिरंजीवी ने आगामी फिल्म ‘एमएसवीजी’ का एक क्लिप अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। इस 37 सेकेंड के वीडियो में वेंकटेश दग्गुबाती खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिर आगे दिखता है कि दोनों अभिनेता वेंकटेश और चिरंजीवी एक साथ गले मिलते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए चिरंजीवी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र वेंकटेश दग्गुबाती का ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ परिवार में स्वागत है।’
मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म