मुंबई: टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के हालिया एपिसोड में जान्हवी कपूर और करण जौहर शामिल हुए। इस दौरान अभिनेत्री जान्हवी ने सौंदर्य और कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के मार्गदर्शन पर भी प्रकाश डाला। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
सुंदरता को लेकरकी बात
जान्हवी कपूर ने बताया बेबाक तरीके से अपनी राय बताई। टूम मच शो में उन्होंने कहा, “मैं गेटकीपिंग में विश्वास नहीं करती। मैं उन युवा लड़कियों में से एक थी, जो सोशल मीडिया के आगमन और हर किसी को एक खास तरीके से देखने और जज होते देखकर बहुत प्रभावित हुई थीं। मैं युवा लड़कियों के मन में पूर्णता के इस विचार को हमेशा के लिए नहीं थोपना चाहती। मैं इस बात में बहुत विश्वास रखती हूं कि आप जो चाहें करें, जो भी आपको खुशी दे, वही करें। मुझे हर चीज के बारे में पूरी तरह से खुलकर बात करने में बहुत खुशी होगी।”