नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मतलब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में नहीं है.
भारतीय टीम में बदलाव नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने किए 3 बदलाव
शुभमन गिल के मुताबिक टीम इंडिया अपने उसी प्लेइंग इलेवन के साथ एडिलेड में भी उतरी है, जिसके साथ पर्थ में पहला वनडे खेले थे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनकी टीम में एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा की वापसी हुई है. इन तीनों खिलाड़ियों ने जोश फिलिप्स, नाथन एलिस और मैट कुन्हेमन की जगह ली है.
भारत की प्लेइंग 11