मुंबई: मंगलवार को सिंगर हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘हमारा सुंदर आशीर्वाद आ गया है। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।’ इस पोस्ट के साथ एक फोटो है, जिसमें उनके नवजात बच्चा का हाथ दिख रहा है। साथ ही सिंगर और उनकी पत्नी के अलावा बड़े बेटे का हाथ भी मौजूद है। यह क्यूट सी फैमिली फोटो है, जिसे फैंस भी खूब लाइक रहे हैं।
फैंस ने सिंगर को दी बधाई
सिंगर हार्डी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। कई करीबी लोगों और फैंस ने सिंगर को दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी है। हाल ही में सिंगर हार्डी ने पत्नी की गोद भराई रस्म की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो काफी वायरल हुईं।
एक्टिंग भी कर चुके हैं सिंगर हार्डी