इंग्लैंड से मिली हार पर फिक्र नहीं, भारत का सेमीफाइनल रास्ता साफ़

इंग्लैंड से मिली हार पर फिक्र नहीं, भारत का सेमीफाइनल रास्ता साफ़

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड, लगातार तीन हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का अभियान खतरे में नजर आ रहा है. इंदौर में रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम महज 4 रनों से हार गई. एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीत रही थी लेकिन कुछ खराब शॉट्स ने टीम की दशा और दिशा बिगाड़ दी और नतीजा ये मैच हरमनप्रीत कौर की टीम के हाथों से निकल गया. इस हार के बाद टीम इंडिया क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? ये एक बड़ा सवाल है. आइए आपको देते हैं इसका जवाब.

सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा भारत?
इंग्लैंड से हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन अब स्थिति करो या मरो की है. भारत के पांच मैचों में चार अंक हैं और वो अब भी चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड के भी चार ही अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट भारत से कम है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया के लिए सबसे आसान रास्ता लगातार दो जीत है. भारतीय टीम को अगले दो मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलने हैं. इन मैचों में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

अगर भारत एक मैच हार गया तो?
लेकिन यहां सवाल ये है कि अगर भारत बचे हुए दो मुकाबलों में से एक हार गया तो क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *