मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में भावनाओं, टकराव और सख्त सवालों का सैलाब देखने को मिलेगा। इस बार के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने एक बार फिर घर के सदस्यों को आईना दिखाया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे गायक आमाल मलिक। शो के नए प्रोमो में सलमान आमाल से उनके हालिया गुस्से और अभद्र व्यवहार को लेकर सवाल-जवाब करते नजर आते हैं। मामला इतना गंभीर था कि स्टेज पर आमाल के पिता डब्बू मलिक भी पहुंचे और बेटे को समझाते हुए फफक पड़े।
क्या है पूरा मामला?
बीते हफ्ते के कप्तानी टास्क के दौरान घर में बड़ा बवाल हुआ। प्रतियोगी फरहाना भट्ट ने अपने गेम को मजबूत करने के लिए नीलम गिरी के परिवार द्वारा भेजे गए पत्र को फाड़ दिया। इस हरकत से आमाल का आपा पूरी