मुंबई: टीवी के सुनहरे दौर की यादें एक बार फिर से ताजा हो रही हैं। आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने नए सीजन के साथ लौट चुका है और अब शो में वर्षों बाद एक बार फिर से पार्वती यानी साक्षी तंवर का कैमियो भी देखने को मिल रहा है। जी हां, वर्षों बाद दर्शकों को ‘कहानी घर घर की’ की मशहूर जोड़ी पार्वती और ओम नजर आने वाले हैं, वो भी तुलसी विरानी के साथ।
टीवी की चार आइकॉनिक हस्तियों का संगम
मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो प्रोमो शेयर किया है, उसने फैंस में जबरदस्त पैदा कर दिया है। क्लिप में स्मृति ईरानी (तुलसी), साक्षी तंवर (पार्वती) और किरण करमरकर (ओम) एक साथ नजर आते हैं। ये दृश्य किसी त्यौहार से कम नहीं- मानो एक युग का पुनर्मिलन हो। प्रोमो के साथ लिखा गया कैप्शन भी शो की आत्मा को खूबसूरती से बयान करता है- ‘रिश्ते चाहे नए हों या पुराने, उनकी गर्माहट हमेशा ताजा रहती है! इस दिवाली, पार्वती और तुलसी के साथ रिश्तों की रोशनी होगी और भी खास।’
फैंस के लिए दिवाली गिफ्ट बना ये एपिसोड