चमोली में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 17 अक्टूबर को बंद कर दिए गए

चमोली में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 17 अक्टूबर को बंद कर दिए गए

चमोली में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 17 अक्टूबर को बंद कर दिए गए। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। सुबह करीब 6:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान और पुरानी परंपरा के अनुसार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद किए गए।

प्रातकालीन पूजा और भगवान रुद्रनाथ का अभिषेक खत्म होने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हुई। कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर के लिए रवाना हो गई। अब शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ की पूजा और आराधना इसी गोपीनाथ मंदिर में संपन्न होगी।

इसके बाद 18 अक्टूबर से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी, जहां अगले छह महीने तक नियमित पूजा-अर्चना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *