अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने हाल ही में नेशनल अवॉर्ड हासिल किया। आगे वह एक इंटरनेशनल फिल्म में भी दिखेंगी। उनसे आगामी प्रोजेक्ट्स समेत कई पहलुओं पर हुई बातचीत…
‘द केरला स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने का पल आपके लिए कैसा रहा?
बहुत ही खास होता है। मुझे लगता है कि सबसे पहले तो हमें दर्शकों की तरफ से ही अवॉर्ड मिल चुका था, क्योंकि इस फिल्म ने इतने सारे रिकॉर्ड तोड़े, वह सब तो दर्शकों ने ही करवाया था।
लेकिन असल में भी नेशनल अवॉर्ड मिला तो वह पहचान मिलना बहुत अच्छा लगता है। एक एक्टर के तौर पर और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्म के लिए बहुत ही स्पेशल महसूस होता है। चाहे वह दर्शकों का सपोर्ट हो या कोई अवॉर्ड हो, जब आपके काम को सराहा जाता है तो अच्छा लगता है।
सुदीप्तो सेन बोले कि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आपको भी मिलना चाहिए था?
वह फिल्म के डायरेक्टर हैं, तो उनका प्यार और सपोर्ट बहुत नैचुरल है। यह एक कलेक्टिव एफर्ट था। ‘द केरला स्टोरी’ सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की फिल्म रही है।
बिना बड़े प्रमोशन या मार्केटिंग के दर्शकों ने इसे हिट बनाया। इसलिए जो भी अवॉर्ड या कॉम्प्लीमेंट इसे मिल रहा है, उसे टीम और दर्शकों के साथ शेयर करती हूं, क्योंकि यह सबके प्यार और मेहनत का नतीजा है।