मुंबई: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। इन दिनों प्रतियोगियों के घर से चिट्ठी आई है, जिसे लेकर एक अलग ही ड्रामा चल रहा है। अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सिंगर अमाल मलिक, फरहाना भट्ट पर आगबबूला होते दिख रहे हैं और उन्हें खाता देख अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। चलिए देखते हैं शा का प्रोमो।
फरहाना भट्ट की फेंकी थाली
बिग बॉस 19 प्रोमो की शुरुआत में देखा जाता है कि अमाल मलिक, फरहाना भट्ट को कहते हैं, ‘जहर उगल कर खाना खाने का मन हो रहा है। थोड़ा तो शर्म करो।’ इसपर फरहाना कहती हैं, ‘बाद में।’ यह सुन अमाल ने पूछा, ‘बताओ कब?’, तो फरहाना ने कहा कि जब उन्हें लगेगा। इसके बाद गायक गुस्से में आते हैं और फरहाना के खाने की थाली को फेंक देते हैं, जिससे वो टूट जाती है। यह देख कुनिका सदानंद कहती हैं रुक जाओ अमाल, ऐसा मत करो। आगे प्रोमो में सभी प्रतियोगियों को जोर से भागते हुए बाहर आते देखा जाता है और सभी अमाल को रोकने का प्रयास करते हैं।