मुंबई: फिल्म ‘डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज’ को रेमो डिसूजा निर्देशत करेंगे, जबकि फिल्म का निर्माण संदीप सिंह करेंगे। फिल्म की एक खास झलक आज रिलीज की गई है, जिसमें ‘अंडरवर्ल्ड’ का खौफनाक नजारा साफ दिखाई दे रहा है।
‘डोंगरी’ की खास झलक
आज फिल्म ‘डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज’ की एक खास झलक शेयर की गई। जिसकी शुरुआत लिफ्ट के एक सीन से होती है। इसके बाद पुराने जमाने की ब्लैक रंग की एक मर्सिडीज कार पूरी तेज रफ्तार से सड़क पर चलती नजर आती है। फिर अचानक से एक आधा चेहरा सामने दिखाई देता है-जिसने ब्लैक चश्मा पहना हुआ है। यह शख्स ब्लैक मर्सिडीज में बैठा है और सिगरेट के कश पी रहा है। यह कार एक होटल के सामने लिफ्ट के आगे रुकती है और फिर होती है गोलियों की बौछार। पूरी लिफ्ट खून और गोलियों से भर