नई दिल्ली: भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है. पहले उसने अहमदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन के बड़े अंतर से जीता और अब दिल्ली टेस्ट में भी 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारत को अपने इन दो जीतों का फायदा नहीं हुआ है. वो अब भी टॉप टू से बाहर है. उनकी पोजिशन अब भी वही है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने से पहले थी.
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को फायदा नहीं
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. और वे सीरीज खत्म होने के बाद भी उसी पोजिशन पर है. हां, उनके जीत के प्रतिशत में जरूर उछाल आया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जो जीत प्रतिशत 46.67 का था, वो अब बढ़कर सीरीज के खत्म होने के बाद 61.90 का हो गया है. भारत ने WTC के मौजूदा सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 4 जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं. वहीं 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है.