नई दिल्ली: भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. भारत ने अहमदाबाद में खेला पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीता था. और अब दिल्ली टेस्ट में उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत का बरसों से कायम वेस्टइंडीज पर दबदबा भी बरकरार रहा है. दिल्ली टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप भारत के लिए कई मायनों में खास रहा है. ये शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को मिली पहली टेस्ट सीरीज जीत तो है ही. उसके अलावा इसके जरिए भारतीय टीम ने गौतम गंभीर को उनके बर्थडे पर तोहफा भी दिया है.
दिल्ली की जीत गंभीर को बर्थडे गिफ्ट