व्यापार: अमेरिका-चीन के बीच हालिया व्यापारिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत 1,950 रुपये की तेजी के साथ 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सर्राफा संघ के अनुसार 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,950 रुपये की तेजी के साथ 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह पीली धातु 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई।”
अमेरिकी प्रशासन की ओर से चुनिंदा चीनी उत्पादों पर