नई दिल्ली: अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सुपरस्टार है. मैच दर मैच ना सिर्फ उनका खेल निखर रहा है बल्कि उसका असर उनके बैंक बेलेंस पर भी दिख रहा है. अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ बढ़ रही है. और, अब तो उन्होंने फरारी भी खरीद ली है.
अभिषके शर्मा ने काले रंग की फरारी कार खरीदी है, रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जिसकी कीमत साढ़े 3 करोड़ रुपये से लेकर साढ़े 7 करोड़ रुपये तक बताई जाती है.
अब जिसकी खरीदी कार की कीमत ही इतनी ज्यादा हो, उसकी नेटवर्थ कितनी होगी? मतलब फरारी खरीदने वाले अभिषेक शर्मा कितने अमीर हो सकते हैं.?