नई दिल्ली: IPL 2026 सीजन में करीब 6 महीने का वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले नए सीजन की नीलामी का इंतजार हर किसी को है, जो अगले 2 महीने के अंदर हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार का मिनी ऑक्शन 15 से 17 दिसंबर के बीच हो सकता है, जबकि 15 नवंबर रिटेंशन लिस्ट जारी करने की डेडलाइन होगी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 97.35 करोड़ के खिलाड़ियों के रिलीज होने की संभावना साफ नजर आ रही है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खुलासा किया गया है कि 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स कम से कम 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इसमें डेवन कॉनवे (6.25 करोड़), दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) जैसे मशहूर नाम शामिल हैं.