नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए हार्षित राणा के भारतीय टीम में चयन पर स्पष्ट रूप से अपनी राय व्यक्त की। राणा ने चुने जाने के बावजूद भारतीय टीम के लिए सीमित मुकाबले खेले हैं, फिर भी वह सभी तीन फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उनके चयन को लेकर कई लोगों ने केकेआर और कोच गौतम गंभीर के संबंध को इसका कारण बताया।
‘चयन बैठक में शामिल होने पर…’
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में कहा, ‘चयनकर्ता उन्हें क्यों चुन रहे हैं, मुझे स्पष्ट नहीं है। मैं चाहूंगा कि मैं चयन बैठक में होता और पता चलता कि उन्हें क्यों शामिल किया गया। मेरी समझ में कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया में हमें ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो बैटिंग भी कर सके। शायद किसी को विश्वास है कि वह नंबर आठ पर उपयोगी हो सकते हैं। लेकिन उनकी बैटिंग क्षमता के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं।’
गेंदबाजी में प्रतिभा को स्वीकारा