नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज हार्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के आगामी व्हाइट-बॉल दौरे (19 अक्तूबर से) के लिए चुने जाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। राणा एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहदो मैचों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ओमान के खिलाफ तीन ओवर में उन्होंने एक विकेट लिए और 25 रन खर्च किए, जबकि श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में 54 रन देकर केवल एक विकेट लिया।
अब तक हार्षित राणा ने दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें क्रमशः चार, 10 और पांच विकेट हासिल किए हैं। उनकी लगातार औसत प्रदर्शन के बावजूद भारत के लिए चयनित होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
संबंधों पर उठे सवाल