व्यापार: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स जहां 82 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 25,200 अंकों के करीब पहुंच गई है. मेटल और फाइनेंस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि विदेशी निवेशकों कीद बिकवाली पर देसी खरीदार यानी डॉमेस्टिक निवेशक भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिनकी वजह से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा निकाले थे, लेकिन स्थानीय निवेशकों ने 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदे थे.
वहीं दूसरी ओर प्राइमरी मार्केट में साल के दो सबसे बड़े आईपीओ उतर चुके हैं. टाटा कै