व्यापार: देश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं जो दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े और मैट्रो शहरों में नौकरी ना करना चाहता हो, लेकिन जब आपको अपने छोटे शहर में ठीक ठाक नौकरी मिल जाए तो कहना ही क्या. अब यही छोटे शहर नौकरी देने मामले में इन मैट्रो शहरों को पीछे छोड़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के छोटे शहर देश के जॉब मार्केट में तेज़ी ला रहे हैं. टियर II और III शहरों में सितंबर के दौरान नियुक्तियों में साल-दर-साल 21 फीसदी की तेज़ वृद्धि दर्ज की गई, जो महानगरों की तुलना में कहीं ज़्यादा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस रिपोर्ट में इस तरह की फाइंडिंग्स देखने को मिली है.
