नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ और उनकी बल्लेबाजी के हुनर को कौन नहीं जानता. लेकिन, अब उनका बेटा भी कुछ कम नहीं है. हम यहां द्रविड़ के दोनों बेटों में से छोटे वाले अनवय की बात कर रहे हैं, जिन्हें 5 अक्टूबर को हुए KSCA के एनुअल अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया. अनवय द्रविड़ को ये सम्मान क्रिकेट के मैदान पर किए उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत मिला है. उन्हें अंडर 16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी ने कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए एनुअल अवॉर्ड समारोह में KSCA की ओर से सम्मानित किया गया है. ये लगातार दूसरी बार है जब KSCA ने अनवय के प्रदर्शन को सराहा है.
48 छक्के-चौके, 459 रन, 91.80 का औसत