नई दिल्ली: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. बांग्लादेश ने 3 मैचों की T20 सीरीज को 3-0 से जीता. ये पहली बार है जब शारजाह में खेली किसी T20I सीरीज में बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप किया है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 5 अक्टूबर को खेले तीसरे T20I में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में अपनी क्लीन स्वीप की स्क्रिप्ट लिखी. इससे पहले बांग्लादेश ने 2 अक्टूबर को खेले सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं 3 अक्टूबर को खेले T20 सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया था.
बांग्लादेश ने लगाई ये ‘हैट्रिक’
अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेली T20I सीरीज की सबसे खास बात ये रही कि इसमें