व्यापार: भारत ओमान, चिली, पेरू, अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि भारत अब इन व्यापार समझौतों जरिए विकसित देशों के साथ जुड़ रहा है।
पीयूष गोयल ने दोहा में कहा, “आज ओमान, यूरोपीय संघ, अमेरिका, चिली, पेरू, न्यूजीलैंड, यूरेशिया और कई अन्य देशों के साथ एफटीए पर बातचीत रही है, ये वो बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की है।” दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए मंत्री भारत और कतर के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
पिछले महीने पीयूष गोयल ने व्यापार वार्ता के लिए एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व न्यूयॉर्क में किया था। उस बैठक के बाद भारत और अमेरिका ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के लिए बातचीत जारी रखने का निर्णय लिया। दोनों पक्षों ने व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मक बैठकें कीं।