रुस का भारत को झटका, पाक को फाइटर जेट की ताकत बढ़ाने देगा एडवांस इंजन

रुस का भारत को झटका, पाक को फाइटर जेट की ताकत बढ़ाने देगा एडवांस इंजन

मास्को। रूस ने भारत को नज़रअंदाज करते हुए पाकिस्तान के जेएफ-17 ब्लॉक-3 फाइटर जेट्स के लिए आरडी-93एमए एडवांस इंजन सप्लाई करने का फैसला किया है। ये जेट्स पाकिस्तान और चीन के संयुक्त उत्पादन का हिस्सा हैं और अब इन्हें रूस के इंजन मिलने से नई तकनीकी क्षमता हासिल हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत जो दशकों से रूस का रणनीतिक साझेदार है, उसने मॉस्को से अपील की थी कि पाकिस्तान से यह डील नहीं करे। कारण था कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ रहा है। भारत ने तर्क दिया था कि पाकिस्तान के एडवांस जेट्स में रूसी इंजन लगने से क्षेत्रीय संतुलन प्रभावित होगा लेकिन क्रेमलिन ने भारत की अपील को खारिज कर दिया। रूस ने साफ कहा है कि यह डील रूस और पाकिस्तान के रक्षा संबंधों के तहत की जा रही है और इसे किसी भी कीमत पर नहीं रोका जाएगा।
पाकिस्तान को रुस इंजन की का नाम आरडी-93एमए है। रूस की यूनाइटेड इंजन कॉर्पोरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *