मुंबई। हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट की जमकर बहस हुई थी, लेकिन ताजा एपिसोड में दोनों ने अपने अतीत की तकलीफें साझा कीं और एक-दूसरे के प्रति भावुक हो गईं। फरहाना ने खुलासा किया कि उनके पिता का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था और उन्होंने उन्हें सिर्फ तस्वीरों में ही देखा है। वह अपने ननिहाल में पली-बढ़ी हैं। वहीं, कुनिका ने बताया कि उनकी शादी 20 साल की उम्र में ही टूट गई थी और बेटे की कस्टडी के लिए उन्होंने नौ साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ जिसमें घरवालों ने हर बार की तरह नीलम गिरी को बचाने के बजाय इस बार उन्हें ही निशाने पर ले लिया और वह नॉमिनेट हो गईं। फरहाना ने सीधे तौर पर अशनूर कौर को नामांकित किया। वहीं, कुनिका और शहबाज के बीच एक अनोखा विवाद सामने आया। कुनिका ने शहबाज से कहा कि वे बाथरूम एरिया में कपड़े बदलें और सबके सामने अंडरवियर न बदलें। इस पर शहबाज ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें उनका अंडरवियर बदलना आपत्तिजनक लगता है तो उन्हें भी बाथरूम एरिया में वैक्सिंग करना गलत लगा था। यह बहस घर
