मुंबई: गुरुवार यानी कि दशहरा के अवसर पर दो और फिल्में ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थिएटर्स में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा 2’ ने जबरदस्त शुरुआत की, तो SSKTK ने भी ठीक कलेक्शन किया। इसके अलावा ‘दे कॉल हिम ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भी अपना असर दिखाया। चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का हाल।
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 02 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे। इस फिल्म ने गुरुवार को 60 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। साथ ही आपको बतात चलें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकएंड फिल्म कितना कमाई कर पाती है।