मुंबई: अक्तूबर का पहला सप्ताह और उस पर भी फेस्टिव वीक। 02 अक्तूबर को दशहरा मनाया गया। इस दिन थिएटर्स में ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। मगर, जिन्हें घर बैठे ओटीटी पर ही कुछ दिलचस्प देखना है तो ओटीटी पर भी काफी सारे विकल्प मौजूद हैं। सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर रामोंटिक हर तरह का कंटेंट दर्शकों के लिए है। जानिए क्या-क्या है इस बार पिटारे में?
‘मद्रासी’
साउथ की फिल्म ‘मद्रासी’ 01 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। शिवकार्तिकेयन, रुक्मणि वसंत, विद्युत जामवाल और बीजू मोहन अभिनीत फिल्म थिएटर्स के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई है। वीकएंड पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
’13th’
वेब सीरीज’13th: सम लेसन आर नॉट नॉट इन क्लासरूम’ भी 01 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह