मुंबई: पंचनामा’ और ‘ड्रीम गर्ल’ फेम अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने हाल ही में अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स का सफर किया, जिसकी झलक नुसरत ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। नुसरत ने इस सफर का भरपूर आनंद लिया और सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
नुसरत का पोस्ट
नुसरत भरुचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नियाग्रा फॉल्स से कई शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इन शानदार तस्वीरों और वीडियो में नुसरत बेफिक्र होकर मस्ती करती नजर आईं। इस दौरान नुसरत ने खूबसूरत झरने और इंद्रधनुष के साथ समय बिताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बेबी, मुझे आपको बस यह जानने की जरूरत है कि.. मैं एक पक्षी की तरह हूं। नियाग्रा फॉल्स।’ वहीं नुसरत ने अने दोस्तों के लिए लिखा, ‘मैं आप दोनों से प्यार करती हूं।’
नुसरत का हालिया पोस्ट
इससे पहले सितंबर में, नुसरत ने ऑरलैंडो के यूनिवर्सल स्टूडियो में मस्ती की थी। वहां उन्होंने मिनियन लैं