मुंबई: विशाल ब्रह्मा एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कई चर्चित कलाकारों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनमें टाइगर श्रॉफ से लेकर अनन्या पांडे तक के नाम शामिल हैं। हाल ही में एक खबर आई कि एक्टर विशाल 40 करोड़ के ड्रग्स तस्करी मामले में फंस गए हैं। आइए जानते हैं विशाल ब्रह्मा की फिल्मों और उनके इस मामले के बारे में।
किस केस में फंसे विशाल ब्रह्मा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता विशाल ब्रह्मा को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने चेन्नई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि अभिनेता को 40 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ मंगलवार को उन्हें पकड़ा गया है।
कौन हैं विशाल ब्रह्मा?